Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Bihar Weather: चक्रवात मोन्था का बिहार पर असर, पटना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी: चुनाव

Bihar Weather: चक्रवात मोन्था का बिहार पर असर, पटना समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी: चुनाव

बिहार में बारिश।

– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जारी है। पिछले 24 घंटे से पटना समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। आज पूरे बिहार के अधिकांश जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 31 अक्तूबर और एक नवंबर को पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

खराब मौसम का चुनावी सभाओं पर भी असर

इधर, खराब मौसम का असर चुनावी रैली पर भी पड़ा है। सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई स्टार प्रचारकों का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया है। सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से निकलेंगे। वहीं तेजस्वी यादव वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं। इधर, वैशाली के लालगंज में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यन की चुनावी सभी भी देरी से हुई। यहां जनसभा स्थल और हेलीपैड तक जलजमाव हो गया था। हालांकि, इसके बावजूद सभा हुई। लोग करीब एक फीट पानी में खड़े होकर जनसभा में शामिल हुए। इतना ही नहीं खराब मौसम के कारण गुरुवार को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बारिश के कारण तेजस्वी यादव की बिहारीगंज और आलमगंज की जनसभा रद्द हो गई।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Cricket Live

Horoscope

Share Market